HOW TO MAKE PERMANENT ATTRACTIVE SCIENCE CHART

साइंस  रूम हो या क्लास रूम    चार्ट्स का  शिक्षण में अपना महत्व है
 जीव विज्ञान पढ़ते हुए डायग्राम बने हुए हो तो ये
1 समय की बचत करते है |
2 शिक्षण को रुचिकर बनाते हैं |
 3 रचनात्मकता CREATIVITY बढ़ते है |
आज हम सीख रहे है ATTRACTIVE  चार्ट बनाना
सबसे पहले आप A 3 साइज की शीट लें
बच्चों से या स्वयं एक डायग्राम इस A3   शीट पर  चित्र बनाएं
अब एक कार्ड बोर्ड ले
कार्ड  बोर्ड पर ये शीट चिपकाएं 
इस पर एक लेमिनेटेड शीट चढ़ाये 

लास्ट में चारों और टेप लगाकर पक्का करें 
इसे टांगने के लिए पीछे टेप की सहायता से धागा लगाएं 
ये चार्ट सस्ता है कुल 20 रूपये खर्चे में सालो साल के लिए 
चार्ट बनाते समय निम्न बातो का ध्यान रखें 
चार्ट पर कम से कम चीज़ें हो   
एक टॉपिक पर ही ध्यान दे अक्षर बड़े हो दूर से दिखाई दे 
धन्यवाद